सरकारी नौकरी। देश सेवा करने का सपना पाले बैठे युवाओं के लिए यह खबर बेहद काम की है। इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (ICG Recruitment 2022) कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : – हिमाचल प्रदेश में 1500+ सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 31 मई से
ICG Recruitment 2022
शैक्षणिक योग्यता – इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के तहत स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। जबकि लस्कर के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा – स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। जबकि लस्कर के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जायेगी।
ICG Recruitment 2022
चयन प्रक्रिया – इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के मुताबिक़ इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट (Trade Test) के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आवेदन करने के इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।