Home govtjob bank job बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, सैलरी 73790...

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, सैलरी 73790 रूपये तक

0
11880
bob so recruitment 2022

बैंक जॉब। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देख रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार क्वालिटी एश्योरेंस लीड, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स, डेवलपर, यूआई / यूएक्स डिजाइनर, क्लाउड इंजीनियर, एप्लीकेशन आर्किटेक्ट, एंटरप्राइज आर्किटेक्ट, टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट और इंटीग्रेशन एक्सपर्ट जैसे स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB SO Recruitment 2022) के आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2021 है।

यह भी पढ़ें : – पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 07 जुलाई

महत्वपूर्ण तिथियाँ : –

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि08 दिसंबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि28 दिसंबर 2021

BOB SO Recruitment 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ रिक्ति विवरण

क्वालिटी एश्योरेंस लीड2 पद
क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स 12 पद
डेवलपर (फुल स्टैक जावा) 12 पद
डेवलपर (मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट)12 पद
यूआई/यूएक्स डिजाइनर2 पद
क्लाउड इंजीनियर2 पद
एप्लिकेशन आर्किटेक्ट 2 पद
एंटरप्राइज आर्किटेक्ट2 पद
टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट 2 पद
इन्फ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट 2 पद
इंटीग्रेशन एक्सपर्ट 2 पद

यह भी पढ़ें : – ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए इन बैंकों में निकली बम्पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून 2022

शैक्षणिक योग्यता

क्वालिटी एश्योरेंस लीड – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E./ B.Tech डिग्री के साथ न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव जिसमें से प्रोडक्ट / प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

BOB SO Recruitment 2022

क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर्स – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E./ B.Tech डिग्री के साथ न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव. स्केल I के लिए सॉफ्टवेयर परीक्षण में न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

BOB एसओ पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा , (केवल JMGS-I, MMGS-II और MMGS-III में नियमित पदों के लिए), साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा जो आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त मानी जाती है । इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा SO वेतन : –


जेएमजी/एस-आई – आर 36000 x 1490 (7) – 46430 x 1740 (2) – 49910 x 1990 (7) – 63840
MMG/S-II – R 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180
MMG/S-III – R 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here